Wednesday, June 1, 2016

सुल्ताना

इतिहास में खुद की जगह तैयार करने वाली बहादुर महिला ‘चांदबीबी’

पूरा नाम – चांदबीबी
जन्म – 1550 CE
पिता – हुसैन निजाम शाह प्रथम
पति – अली आदिल शाह प्रथम
_____________________
मध्यकालीन समय में भारत के इतिहास में खुद की एक छवि तैयार करने वाली बहादुर स्त्री राजकर्ती के रूप में निजामशाह की पुत्री और आदिलशाह की बीवी चांदबीबी / Chand Bibi का काम बहोत महत्त्वपूर्ण रहा। राज्य प्रशासन के सुधारणों की वजह से लोकप्रिय रहने वाली चांदबीबी ने रणभूमी में भी चमकदार प्रदर्शन करके दुश्मनों को मात दिलाई। बचपन मे ही अच्छी घोडसवार के रूप में मशहूर होने वाली चांदबीबी ने लढाई में भी कौशलप्राप्त किया है।
फारसी और अरबी भाषा में प्रभुत्व हासील करने के साथ –साथ उन्होंने कानडी और मराठी भाषा भी सीखी है। संगीत और ड्राइंग में भी उन्हे खास दिलचस्पी थी ।अपने राजनिति की व्यवस्था के लिये निजाम शाह ने अपनी बेटी चांदबीबी का विवाह विजापूर के आदिलशाह से किया ।चांदबीबी आदिलशाह के साथ जंग पे जाने लगी ।1580 में आदिलशाह के मौत के बाद उनके भाई का बेटा इब्राहीम को गददी पे बिठाकर चांदबीबी ने राज्य प्रशासन शुरू किया ।इस समय में विजापूर के सरदार और प्रधान ने उसके खिलाफ आवाज उठाई लेकीन उन्हें भी उन्होंने मात दी।इसी समय अहमदनगर के निजाम के हत्या के बाद उसकी गददी के लिये विवाद शुरू हुआ ।मायके का ये सवाल छुड़ाने के लिये चांदबीबी नगर को आयी ।इसी समय में दिल्ली का शहजादा मुराद अपने बहोत सैन्यो के साथ दक्षिण में चलके गया लेकीन चांदबीबी ने पुरे कौशल्य के साथ मुराद को मात दी ।उनके इस धैर्य पे खुश होकर मुराद ने उन्हें ‘चांद सुलताना’ का किताब दिया।

Go your Empire

मॉड्युलर किचन

 modularkitchensindia.in/blog/    यह ब्लॉग मॉड्युलर किचन डिज़ाइन को विस्तार से जानने और संदर्भ में लाभदायक जानकारी प्रदान करता है। यहां आपको...