Tuesday, May 17, 2016

वसीयत & नसीयत

वसीयत & नसीयत

एक दौलतमंद इंसान ने दोस्त के सामने अपने बेटे को वसीयत करते हुवे कहा "बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैर मे ये फटे हुवे मोज़े (शॉक्स) पहना देना, मेरी यह ख्वाहिश जरूर पूरी करना !

बाप के मरते ही गुस्ल देने के बाद बेटे ने आलिम से बाप की ख़ाहिश बताई, आलिम ने कहा हमारे दीन मैं सिर्फ कफ़न पहनाने की इज़ाज़त है, पर बेटे की ज़िद थी की बाप की आखरी ख़ाहिश पूरी हो,
बहस इतनी बढ़ गई की शहर के उलमाओं को जमा किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला,
इसी माहोल मे बाप का वह दोस्त आया जो वसीयत के वक्त मौजूद था। और आकर बेटे के हाथ मे बाप का लिखा हुवा खत  दिया जिस मे बाप की नसीयत लिखी थी।

" मेरे प्यारे बेटे "
देख रहे हो ? कसीर माल और दौलत, बंगलो, गाडी और बड़ी बड़ी फैक्ट्री और फॉर्म हाउस के बाद भी मैं एक फटा हुवा मोजा तक नहीं ले जा सकता, एक रोज़ तुम्हे भी मौत आएगी, आगाह हो जाओ तुम्हे भी एक कफ़न मे ही जाना पड़ेगा, लेहाज़ा कोशिश करना दौलत का सही इस्तेमाल करना, नेक राह मैं ख़र्च करना, बेसहाराओं को सहारा बनना क्युकि क़ब्र में सिर्फ तुम्हारे आमाल ही जाएंगे "

  1.     

Saturday, May 7, 2016

बिजनेस कैसे करे

 बिजनेस
अगर आप अपना खुदका नया बिजनेस
चालू करना चाह्ते हो तो इसके लिए आपको
एक अच्छे सोच की ज़रूरत होती हे
आजकी युवा बिजनेस में ज्यादा रूची रख्ते हे
लिकिन एक नये कारोबार की सुरवात अच्छेसे
होने के लिये उसके बारेमें जानकारी लेना बहोत
ज़रूरी हे अगर आप कुछ करना चहाते हो तो
अपने नजदीक की चलने वाले काम उदोग बेपार
बाजार में सर्वे करना बहोत ज़रूरी हे वहापे लगने
वाले सामग्री, लेबर,सर्वीस,मेंटनस्,माल,इनका अभ्यास करना होगा कुछ नया करनी की सोच रहे
होंगे तो नीचे कुछ बिजनेस हे जो तेजीसे बढरहे हे
1)प्लास्टिक उदोग:
                             प्लास्टिक मार्किट बहोत ही तेजी
से बढ़ रहा हे इसमें आपको कुछ मशिन की ज़रूरत
पड़ती हे आप प्लास्टिक के कोई खिलोने या घर पे
इस्तिमाल होने वाले चीज बना सकते हे और मार्किट
में सेल कर सकते
प्लास्टिक वेस्टेज मॉट्रियल को आप रियसायकलिंग
कर सकते हे इसमें बहोत इनकम होता हे
2)फर्नीचर :आज कल हर गर में आपको बढ़िया फर्नीचर देखने मिलेंगा अगर आप कोई फर्नीचर शॉपी
खोलोगे  तो यूनिक और फैंसी फर्नीचर को डिमांड
जादा हे इसमें भी इनकम बहोत हे






Go your Empire

मॉड्युलर किचन

 modularkitchensindia.in/blog/    यह ब्लॉग मॉड्युलर किचन डिज़ाइन को विस्तार से जानने और संदर्भ में लाभदायक जानकारी प्रदान करता है। यहां आपको...